Posts

Showing posts from May, 2021

राष्ट्रीय मरु उद्यान पर किताब

Image
  राजेंद्र बोड़ा  राष्ट्रीय मरू उद्यान पर दो विशेषज्ञों गोबिन्द सागर भारद्वाज और असद आर रहमानी की किताब  DESERT NATIONAL PARK A  -  JEWEL IN THE VIBRANT THAR  पिछले साल प्रकाशित हुई।  पुस्तक के दोनों लेखक लंबे समय से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण से जुड़े हुए हैं। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के निदेशक रह चुके असद रफी रहमानी तो लगभग 40 वर्षों से राष्ट्रीय मरु उद्यान  –  खास कर गोडावण पक्षी की लुप्त हो रही प्रजाति पर अनुसंधानरत हैं। राजस्थान के लोगों ने उनसे पहली बार परिचय तब पाया जब चार दशक पहले थार रेगिस्तान में पालतू बना कर रखे गए बाज पक्षी से गोडावण का शिकार करने आए अरब के शहजादे के शौकिया करतब के बारे में इतवारी पत्रिका में तस्वीरों सहित ओम थानवी की रिपोर्टें छपी और हर्ष वर्धन ने राजधानी जयपुर में इस पक्षी को बचाने के लिए जबर्दस्त मुहिम छेड दी। इसी मुहिम में देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञ जुड़े जिनमें रहमानी भी एक थे। इसी मुहिम का नतीजा निकला कि गोडावण राज्य पक्षी घोषित हुआ और उसकी लुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिए प्रयास होने लगे जिसमे एक था राष्ट्रीय मरू उद्यान का बनना। दूसरे लेखक ग