श्रमजीवी पत्रकार का पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति बनने का मायना
राजेंद्र बोड़ा पहली बार कोई श्रमजीवी पत्रकार – ऐसा पत्रकार जिसकी आजीविका का साधन सिर्फ पत्रकारिता हो और वह भी किसी समाचार संस्थान में काम करते हुए – को किसी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय भी पत्रकारिता विश्वविद्यालय। राजस्थान के नए बने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के पद पर प्रतिष्ठित ‘ द हिन्दू ’ समाचार पत्र के विशेष संवाददाता के रूप में काम कर रहे सनी सबेस्टियन का चयन इसीलिए राज्य के समूचे पत्रकार जगत के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तारीफ के हकदार हैं जिन्होंने नए पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रमुख के पद पर किसी कार्यरत पत्रकार को चुना है वरना मौजूदा विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता के पाठ्यक्रम चलाने वाले और इस पद पर अपना पहला हक मानने वाले अकादमिक लोगों की कमी नहीं है। भले ही उन लोगों के पास अपने अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव के ढेर सारे दस्तावेज़ों की मोटी फाइलें हैं मगर गहलोत ने इस सच को समझा है कि ये सारे अकादमिक लोग जो विश्वविद्यालयों में पढ़ाते हैं और डिग्रियों के लिए मीडियाकर्मी तैयार करते हैं उनके पास ...